Vice President Jagdeep Dhankhar in UP Lucknow Inaugurates Book Based on Anandiben Patel Life उप राष्ट्रपति ने किया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पुस्तक का विमोचन, सीएम योगी ने कहा- ये किताब नई प्रेरणा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsVice President Jagdeep Dhankhar in UP Lucknow Inaugurates Book Based on Anandiben Patel Life

उप राष्ट्रपति ने किया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पुस्तक का विमोचन, सीएम योगी ने कहा- ये किताब नई प्रेरणा

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को लखनऊ में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की किताब का विमोचन किया। आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक 'चुनौतियां मुझे पसंद हैं' के विमोचन कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़, आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
उप राष्ट्रपति ने किया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पुस्तक का विमोचन, सीएम योगी ने कहा- ये किताब नई प्रेरणा

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को लखनऊ में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की किताब का विमोचन किया। आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक 'चुनौतियां मुझे पसंद हैं' के विमोचन कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़, आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में हुआ। इस मौके पर सीएम योगी ने संबोधन के दौरान कहा कि ये पुस्तक एक नई प्रेरण है।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी के सामने अक्सर चुनौतियां आती हैं। मुझे लगता है कि चुनौती नहीं है तो जीवन का सार भी नष्ट हो जाता है और अगर चुनौतियां हैं, तो यह अकसर सही बैठता है कि अवसर सभी को मिलते हैं लेकिन कुछ बिखर जाते हैं और कुछ निखर जाते हैं। निखरते वहीं हैं, जो लोग चुनौती को स्वीकार करते हुए हंस्ते-हंस्ते उसको गले लगाकर अपना मार्ग प्रशस्त करते हैं। और बिखरते वही हैं जो चुनौती से पलायन करते हैं। चुनौती से पलायन ये अपने आप में बिखरने और पतन का एक मार्ग होता है। जो चुनौती को स्वीकार करते हुए मार्ग प्रशस्त करते हैं वही निखर कर लोगों के प्रेरणा बन जाते हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवनी पर आधारित यह पुस्तक लोगों के लिए एक नई प्रेरणा है समाज के लिए। समाज के हर एक तबके के लिए।

ये भी पढ़ें:स्कूल में सात छात्राओं की एक साथ हालत बिगड़ी, डॉक्टर ने बताया सभी को पैनिक अटैक

गौरतलब हो कि चुनौतियां मुझे पसंद हैं नामक इस किताब में राज्यपाल के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को समाहित किया गया है। सामान्य राजनीतिक कार्यकर्ता से लेकर गुजरात की महिला मंत्री और उसके बाद मुख्यमंत्री और सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश की राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालने तक संघर्षों को इसमें बताया गया है। वहीं, उपराष्ट्रपति धनखड़ आज लखनऊ में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आज उपराष्ट्रपति अपने सचिव के पिता से मिलने उनके घर भी जाएंगे।