बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान, सड़क टूटी
रविवार को सल्ट क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ। बौरड़ा में दो पुल और सिंचाई की नहरें क्षतिग्रस्त हो गईं। चिमटाखाल-हरड़ा-भौनखाल सड़क पर मलबा आने से दो घंटे तक आवाजाही बाधित...

सल्ट, संवाददाता। क्षेत्र में रविवार को मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा। बौरड़ा में दो पुल और सिंचाई विभाग की नहरें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, चिमटाखाल-हरड़ा-भौनखाल सड़क पर मलबा आने और सड़क टूटने से दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही। रविवार को बारिश और ओलावृष्टि से भौनखाल के पास सड़क पर मलबा आ गया। मलबा आने से करीब दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही। वहीं, सड़क की दीवार टूटने से आधी सड़क भूस्खलन की जद में आ गई। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार आबिद अली की ओर से मलबा हटाने के लिए जेसीबी को भेजा गया और जेसीबी की सहायता से मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू की गई।
ग्राम पंचायत तड़म के बौरड़ा तोक में गधेरे उफान पर आ गए। ग्रामीण गोपाल सिंह ने बताया कि तड़म से बौरड़ा जोड़ने वाली दो पुल टूट गई। वहीं, सिंचाई विभाग की दो नहरें भी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही 15 पाइप भी टूटकर बह गए। खेतों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही घजीरा पुल पर मलबा आने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासी बालीराम का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना क्षेत्रीय पटवारी को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।