आयुष औ सुहानी का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन
रवाईंखाल क्षेत्र के मगरूपहरी गांव के छात्र आयुष का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। वह हिमालय पब्लिक स्कूल में 5वीं का छात्र है। गरुड़ के सुहानी गोस्वामी का भी कक्षा 6 में चयन हुआ है। विद्यालय...

रवाईंखाल क्षेत्र के मगरूपहरी गांव निवासी आयुष का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। आयुष हिमालय पब्लिक स्कूल फटीगली में 5वीं का छात्र है। उसके चयन पर विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने खुशी जताई है। गरुड़ के सरस्वती शिशु मंदिर डंगोली की सुहानी गोस्वामी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए हो गया है। छात्रा के चयनित होने पर प्रबंधक पूरन सिंह खटौला, अध्यक्ष कांतीमोहन जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश बिष्ट, प्रधानाचार्य योगेश चंद्र पांडे, वरिष्ठ आचार्या बबीता जोशी, दीपशिखा जोशी, मंजू आर्या, मनीषा किरमोलिया समेत अभिभावकों ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।