NSUI Demands Permanent Director Appointment in Bageshwar Campus स्थायी निदेशक की तैनाती को लेकर एनएसयूआई मुखर, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsNSUI Demands Permanent Director Appointment in Bageshwar Campus

स्थायी निदेशक की तैनाती को लेकर एनएसयूआई मुखर

बागेश्वर में एनएसयूआई ने स्थायी निदेशक की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अनिश्चितकालीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 27 March 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
स्थायी निदेशक की तैनाती को लेकर एनएसयूआई मुखर

बागेश्वर, संवाददाता बीडी पांडेय कैंपस में स्थायी निदेशक की नियुक्ति की मांग को लेकर एनएसयूआई मुखर हो गई है। संगठन से जुड़े छात्रों ने अस्थायी निदेशक के माध्यम से एसएस जीना के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। इसके लिए कैंपस प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।

राहुल खेतवाल के नेतृत्व में संगठन से जुड़े छात्र गुरुवार को कैंपस में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद अस्थायी निदेशक नरेश ग्वाल के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि कैंपस में तैनात निदेशक सप्ताह में तीन दिन अल्मोड़ा व तीन दिन बागेश्वर में सेवा दे रहैं। इससे व्यवास्था पूरी तरह पटरी से उतर रही है। इसके अलावा बीए, बीएससी व बीकॉप पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ है। इस कारण छात्र पशोपेश में हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर मांग नहीं मानी गई तो वह चुप नहीं रहेंगे। इस मौके पर इस मौके पर सचिन पांडे, कमल खेतवाल, मोहित सिंह टाकुली, सूरज सिंह, प्रेम दानू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।