Villagers Protest for Permanent Teachers in Bageshwar District शिक्षकों के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsVillagers Protest for Permanent Teachers in Bageshwar District

शिक्षकों के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बागेश्वर में हाम्टी कापड़ी के ग्रामीणों ने अस्थायी शिक्षकों की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षण कार्य अस्थायी शिक्षकों पर निर्भर है और स्थायी शिक्षकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 8 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बागेश्वर, संवाददाता शिक्षकों की मांग को लेकर हाम्टी कापड़ी के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वकताओं ने कहा कि राउमावि बिरुवा बिमोला हाम्टी कापड़ी अस्थायी शिक्षकों के भरोसे चल रहा है। राप्रावि कापड़ी तथा राप्रावि कोटकुमा से अस्थायी व्यवस्था के चलते शिक्षक भेजे जा रहे हैं। इस कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

ग्राम प्रधान उमा देवी के नेतृत्व में ग्रामीण मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि राजूहा बिरुवा बिमौला अस्थायी शिक्षकों के भरोसे चल रहा है। गत दिनों दो शिक्षक यहां शराब पीकर पहुंचे थे। ग्रामीणों की शिकायत के बाद उन्हें यहां से हटाया गया, लेकिन उनके स्थान पर स्थायी शिक्षकों की तैनाती आज तक नहीं हो पाई है। अब स्कूल व्यवस्था के तहत चल रहा है। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षक नहीं होने के कारण अभिभावक अपने पाल्यों को अन्यत्र स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने नौनिहालों की समस्या को देखते हुए स्थायी शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर इंद्रा देवी, चम्पा देवी, मोहनी देवी, प्रवीण सिंह, नरेंद्र सिंह, धमेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।