Safety of Pilgrims Prioritized in Badrinath Hemkund Yatra Inspections यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : पंवार, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsSafety of Pilgrims Prioritized in Badrinath Hemkund Yatra Inspections

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : पंवार

चारधाम यात्रा के अंतर्गत बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा के लिए पुलिस सुरक्षा को प्राथमिकता देगी। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और पुलिस बल की पर्याप्तता सुनिश्चित की। यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 11 April 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : पंवार

आगामी चारधाम यात्रा के तहत बदरीनाथ हेमकुंड यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बदरीनाथ यात्रा रूट का निरीक्षण करते हुए कहा कि यात्रा के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा। आगामी चारधाम यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी के साथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने यात्रा व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस और प्रशासन के सर्वोच्च अधिकारियों ने चारधाम यात्रा के लिए स्थापित पंजीकरण और चेकिंग केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाओं, जैसे पेयजल, शौचालय, और प्राथमिक चिकित्सा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया गौचर-कर्णप्रयाग क्षेत्र में यात्रियों के ठहरने की सुविधा पर भी चर्चा की गई। स्थानीय होटलों, धर्मशालाओं और अन्य रुकने की जगहों का निरीक्षण किया गया। मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक मार्गों के बारे में भी अधिकारियों ने गहन चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।