कर्णकरायत में जगदीशिला डोली यात्रा का स्वागत किया
- यात्रा के पहुंचने पर मैराथन दौड़ का आयोजन कियाकर्णकरायत में जगदीशिला डोली यात्रा का स्वागत कियाकर्णकरायत में जगदीशिला डोली यात्रा का स्वागत कियाकर्ण

बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा के कर्णकरायत लोहाघाट पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया। रथ यात्रा के आगमन पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। शनिवार को पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में डोली यात्रा कर्णकरायत पहुंची। यात्रा के जिला संयोजक चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में डोली रथ यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान देवडांगरों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान मैराथन दौड़ हुई। तीन वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में करन कुमार, आदित्य सगटा, आयुष, सीनियर बालक वर्ग में सागर धौनी, सुमित कुमार, सौरभ कुमार और ओपन बालिका वर्ग में ऊषा भंडारी, सोनी बोहरा, प्रीति पहले तीन स्थान पर रहे।
विजेता प्रतिभागियों को एंड्रायड फोन और अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए। यहां डोली यात्रा के अध्यक्ष रूप सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव भुवन चौबे, लोकेश पांडेय, सागर माहरा, सचिन माहरा, विष्णु दत्त मुरारी, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।