हाईस्कूल में सागर और इंटर में कपिल रहे टॉपर
- सागर 98 फीसदी अंक के साथ मैरिट लिस्ट में आठवे स्थान परहाईस्कूल में सागर और इंटर में कपिल रहे टॉपरहाईस्कूल में सागर और इंटर में कपिल रहे टॉपरहाईस्कूल

चम्पावत। उत्तराखंड बोर्ड का शनिवार को परीक्षाफल घोषित हो गया। चम्पावत जिले में हाईस्कूल में विद्यामंदिर चम्पावत के छात्र सागर पांडेय ने जिला टॉप किया। जबकि प्रदेश की मैरिट सूची में उन्होंने छठा स्थान हासिल किया है। सागर ने 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इंटरमीडिएट में दूरस्थ क्षेत्र जीआईसी रीठाखाल के कपिल भट्ट टॉपर रहे। वे प्रदेश की वरीयता सूची में 24 वें पायदान पर हैं। उन्होंने 92.20 फीसदी अंक हासिल किए। दोनों की इस सफलता पर परिवारजन खुशी से झूम उठे। दोनों सफल विद्यार्थियों के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। लोगों ने मिष्ठान बांट कर खुशी का इजहार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।