पाटी अस्पताल में शुरु हुआ दांतों का इलाज
पाटी में दांतों के इलाज के लिए मरीजों को अब लोहाघाट नहीं जाना पड़ेगा। पाटी अस्पताल में शनिवार से यह सुविधा शुरू हो गई है। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण ने चार मरीजों का इलाज किया। सोमवार और शनिवार को दंत...
- सप्ताह में दो दिन मिलेगी मरीजों को सुविधा पाटी। पाटी ब्लाक के लोगों को अब दांतों के इलाज के लिये लोहाघाट चम्पावत की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। लोगों को ये सुविधा अब शनिवार से पाटी अस्पताल में मिलना शुरु हो गयी है। शनिवार को दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अरुन पाटी में चार मरीजों का उपचार किया। पाटी अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बलवीर सिंह ने बताया कि सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को दंत रोग विशेषज्ञ और डेंटल हाजेनिक दांतों का इलाज करेंगे। सोमवार को डेंटल हाइजैनिक और शनिवार को डेंटल सर्जन दांतों का इलाज करेंगे। इसके लिये पाटी अस्पताल में मशीनें लगा दी गई है। वहीं बताया कि पाटी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।