ककनई के राकेश ने विवेकानंद विद्या मंदिर टॉप किया
चम्पावत के डांडा ककनई के राकेश देऊपा ने उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। राकेश ने हाईस्कूल में भी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर...

चम्पावत। जिले के सुखीढांग के अति पिछड़े दुर्गम क्षेत्र डांडा ककनई के राकेश देऊपा ने इंटरमीडिएट की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जिले में दूसरा एवं लाला चम्भाराम विवेकानंद विद्या मंदिर टनकपुर में 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में भी बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राकेश ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 15वां स्थान एवं चम्पावत टॉप किया था। अपने कठोर परिश्रम और बिना किसी ट्यूशन के किराये के कमरे में रहकर अध्ययन किया है। राकेश के पिता पान सिंह देऊपा सुखीढांग के एक निजी होटल में काम करते हैं, माता रेखा देवी गृहिणी है। मेधावी राकेश का सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य है। राकेश देऊपा ने टनकपुर विवेकानंद विद्या मंदिर का नाम रोशन करने के साथ दूरस्थ क्षेत्र डांडा ककनई का नाम रोशन किया है। राकेश की इस उपलब्धि पर विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कृष्ण वर्धन जोशी, प्रबंधक दरवान सिंह करायत, अध्यक्ष डॉ. देवी दत्त जोशी, कोषाध्यक्ष मदन बोहरा, रोहिताश अग्रवाल, आचार्य पूरन सिंह बोहरा, सुरेश चंद्र जोशी, उमेश भट्ट, सुरेश राय, सुशीला उप्रेती, किरन बिष्ट आदि ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।