दून में दिव्यांग सेवा महाकुंभ दस मई से होगा शुरू
प्रथम श्वास फाउंडेशन और दून सिटीजंस कौंसिल द्वारा 10 से 12 मई तक दून इंटरनेशनल स्कूल में तृतीय दिव्यांग सेवा महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें कृत्रिम अंगों का वितरण, स्वास्थ्य शिविर और पैरालंपियन...

प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजंस कौंसिल और श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवा दल की ओर से तृतीय दिव्यांग सेवा महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ का आयोजन 10 मई से 12 मई तक दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला में किया जा रहा है। मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सेवा दल से जुड़े लोगों ने शिविर की जानकारी दी। बताया कि शिविर में कृत्रिम हाथ और पैर मौके पर लगाए जाएंगे, जो बच्चे सुन नहीं सकते और पांच साल से छोटे हैं, उनका कोक्लियर इंप्लांट और मोतियाबिन्द का ऑपरेशन निशुल्क होगा। 60 साल से ऊपर बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों का वितरण, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कानों की मशीन आदि का वितरण होगा। 11 मई को दिव्यांगों और आम जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा, जिसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ होंगे। शिविर में दिव्यांगों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विकलांगता सर्टिफिकेट, यूडीआईडी कार्ड और रेलवे पास भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पैरालंपियन खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें करीब 50 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर डॉ डीएस मान, अनामिका जिंदल, संजय गर्ग, जोगिंदर पुंडीर, सुनील अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, संजय मित्तल, डॉ मुकुल शर्मा, डॉ. शैलेंद्र कौशिक, गणेश बाबू, भक्ति कपूर, मंजू हरनाल, नवीन सिंघल, उषा नगर, शशि सिंगल, विनीत गुप्ता मंजू, केएम अग्रवाल, तृप्ति मित्तल, नवीन गुप्ता, कान्हा गर्ग, मोना कॉल, प्रिया गुलाटी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।