Book Launch of Dr Rakesh Baluni s Novels at Hindi Bhawan ‘प्रमाण योद्धा पुस्तक में समाहित है कोराना योद्धाओं का संघर्ष, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsBook Launch of Dr Rakesh Baluni s Novels at Hindi Bhawan

‘प्रमाण योद्धा पुस्तक में समाहित है कोराना योद्धाओं का संघर्ष

हिंदी भवन में डॉ. राकेश बलूनी की दो पुस्तकों 'प्रणाम योद्धा' और 'प्रथम गुप्तचर भू मण्डल का' का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आशुतोष सयाना ने डॉ. बलूनी के साहित्य की प्रशंसा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 13 April 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
‘प्रमाण योद्धा पुस्तक में समाहित है कोराना योद्धाओं का संघर्ष

हिंदी भवन में डॉ. राकेश बलूनी की दो पुस्तकों का विमोचन फोटो

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता

हिन्दी साहित्य समिति और सतरुद्रा ट्रस्ट की ओर से हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. राकेश बलूनी की रचित दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। विमोचन मुख्य अतिथि चिकत्सा शिक्षा के निदेशक प्रो. आशुतोष सयाना और हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष डॉ. राम विनय सिंह ने किया। जिन दो पुस्तकों का विमोचन हुआ हैं, प्रणाम योद्धा (उपन्यास)और प्रथम गुप्तचर भू मण्डल का(खण्ड काव्य) हैं।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर सयाना ने कहा कि डॉ. बलूनी का साहित्य पाठक को जहां एक ओर प्रेम और विश्वास के गीत, कविता पढ़ने को मजबूर करता है। वहीं, दूसरी ओर गंभीर पौराणिक महत्व के विषयों की जानकारी भी उपन्यास और खण्ड काव्य के माध्यम से पाठकों को देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान चिकित्सकीय सेवा से जुडें डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ और तमाम कोरोना योद्धाओं के संघर्ष, त्याग, सेवा और समर्पण की छोटी छोटी घटनाओं को पिरोकर एक पुस्तक के रूप में प्रणाम योद्धा में कुशलतापूर्वक संकलित किया है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि असीम शुक्ल, कथाकार जितेन ठाकुर, डॉ. सविता मोहन, डॉ. विद्या सिंह, डॉ. मुनीराम सकलानी, डॉ. लक्ष्मण सिंह बिष्ट, जसवीर हलधर, श्याम सिंह श्याम, हेमवती नंदन कुकरेती, पुष्पलता ममगाईं, ऊषा झा, कविता बिष्ट, डॉ. क्षमा कौशिक, डाली डबराल, संगीता शाह, शिवमोहन सिंह, निशा रस्तोगी, शकुंतला ईष्टवाल, रजनीश त्रिवेदी, कृष्ण दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।