Cyber Fraud Thugs Impersonate Bank Officer to Steal 5 80 Lakh बैंक अफसर बनकर साइबर ठग ने खाते से ट्रांसफर कर लिए 5.80 लाख, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCyber Fraud Thugs Impersonate Bank Officer to Steal 5 80 Lakh

बैंक अफसर बनकर साइबर ठग ने खाते से ट्रांसफर कर लिए 5.80 लाख

देहरादून। बैंक बैंक अफसर बनकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 5.80 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। चमन विहार निवासी सुशील कुमार रैना ने तहरीर में कहा क

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 31 March 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
बैंक अफसर बनकर साइबर ठग ने खाते से ट्रांसफर कर लिए 5.80 लाख

देहरादून। बैंक अफसर बनकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 5.80 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। चमन विहार निवासी सुशील कुमार रैना ने तहरीर में कहा कि 22 मार्च 2025 को उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कर्मचारी बताया। उनके कार्ड व पते की जानकारी सत्यापित करने की बात कही। जब उन्होंने जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया तो ठग ने उन्हें एक एपीके फाइल भेजी। पीड़ित के अनुसार जैसे ही उन्होंने उस फाइल को डाउनलोड किया, उनके इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट को हैक कर लिया गया। उनके तीन अलग-अलग खातों से कुल 5.80 लाख रुपये निकाल लिए गए। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।