रक्षा अनुसंधान स्कूल में इसी सत्र से 12वीं शुरू करने की मांग
उन्होंने बुधवार को नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स के माध्यम से प्रधानाचार्य रीता दरगन से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी दिया। एसोसिएशन के राष्ट्

रायपुर रोड सुंदरवाला स्थित रक्षा अनुसंधान विद्यालय के छात्रों और अभिभावकों ने इस सत्र से स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षाएं शुरू करने की मांग की। उन्होंने बुधवार को नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स के माध्यम से प्रधानाचार्य रीता दरगन से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी दिया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि बच्चे रक्षा अनुसंधान विद्यालय के जिन बच्चों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है। उनके लिए आगे पढ़ने का विकल्प स्कूल में नहीं है। ऐसे में अभिभावकों को रिजल्ट आने के बाद महंगाई को देखते उन्हें आगे बच्चों की पढ़ाई फीस व महंगाई को देखते हुए इनके एडमिशन की चिंता सता रही है। क्योंकि रक्षा अनुसंधान विद्यालय में काफी वाजिब फीस पर अच्छी शिक्षा दी जा रही है। ऐसे में एसोसिएशन और अभिभावक स्कूल मैनेजमेंट से विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया विद्यालय मे इसी सत्र से कक्षा 11 व 12 का संचालन शुरू किया जाए। ताकि हम सभी अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन और उनकी शिक्षा की चिंता से मुक्त हो सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।