Excise Officials Unite Against District Magistrate s Action in Chamoli आबकारी अधिकारी और कर्मचारियों का आंदोलन का अल्टीमेटम, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsExcise Officials Unite Against District Magistrate s Action in Chamoli

आबकारी अधिकारी और कर्मचारियों का आंदोलन का अल्टीमेटम

चमोली के जिलाधिकारी के खिलाफ एकजुट हुए कर्मचारी मुख्य सचिव से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन,

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 3 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
आबकारी अधिकारी और कर्मचारियों का आंदोलन का अल्टीमेटम

देहरादून। आबकारी अधिकारी और कर्मचारी चमोली के जिलाधिकारी के एक्शन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। आबकारी महकमे के सभी संगठनों ने मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा और चमोली के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई तीन दिन के भीतर वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दोपहर गांधी रोड स्थित आबकारी मुख्यालय में विभाग से अफसरों से लेकर कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। उप आबकारी उपायुक्त प्रभा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आबकारी अधिकारी/सहायक आयुक्त अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नाथू राम जोशी ने कार्रवाई की भर्त्सना की। कहा कि चमोली के डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी त्रिपाठी के खिलाफ जानबूझकर एकतरफा एक्शन लिया। यह कार्रवाई ससम्मान वापस नहीं ली गई तो महकमे के अफसर से लेकर कर्मचारी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

एसोसिएशन के सचिव केपी सिंह और उपाध्यक्ष रेखा जुयाल भट्ट ने भी अनावश्यक उत्पीड़न पर विरोध जताया। आबकारी निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद व्यास, सचिव विजेंद्र भंडारी, उप आबकारी निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष किशन चौहान, सचिव पारेश्वर जोशी, हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक भट्ट सचिव ज्योति सुंदरियाल, मिनिस्टीरियल संघ के अध्यक्ष विपिन बंगवाल और सचिव नीरज कुमार ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर कार्रवाई को वापस नहीं लिया तो विभाग के सभी कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, रोडवेज और खाद्य विभाग के कर्मचारी संगठनों ने भी उनका समर्थन किया। देर शाम आबकारी अधिकारी और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और चमोली के आबकारी अधिकारी के विरुद्ध एक्शन की सिफारिश वापस लेने की मांग उठाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।