Three-Day Shaurya Mahotsav in Memory of Martyr Bhawani Datt Joshi Begins June 6 in Chamoli चमोली के चेपड़ो में शौर्य महोत्सव छह जून से होगा, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsThree-Day Shaurya Mahotsav in Memory of Martyr Bhawani Datt Joshi Begins June 6 in Chamoli

चमोली के चेपड़ो में शौर्य महोत्सव छह जून से होगा

शौर्य महोत्सव का आयोजन छह जून से चमोली के शहीद भवानी दत्त जोशी स्मारक इंटर कॉलेज में किया जाएगा। यह महोत्सव उत्तराखंड के पहले अशोक चक्र विजेता की स्मृति में है। कार्यक्रम में बच्चों के रंगारंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 22 May 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
चमोली के चेपड़ो में शौर्य महोत्सव छह जून से होगा

शौर्य महोत्सव सोसाइटी की ओर से शहीद भवानी दत्त जोशी स्मारक इंटर कॉलेज चेपड़ो चमोली में तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन छह जून से शुरू होगा। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में समिति के संरक्षक कर्नल ईश्वर फर्सवाण ने बताया कि यह महोत्सव उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। छह जून को महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस दौरान बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम होंगे। इसी दिन लोक गायक ललित मोहन जोशी, मृणाल रतूड़ी, लोक गायिका संगीता ढौंडियाल, सचिन भारद्वाज और विकास उनियाल की प्रस्तुतियां भी होंगी।

सात जून को लोक गायिका अंजलि खरे, अमित खरे, दिनेश नेगी और गबरू भाई की प्रस्तुतियां होंगी। जबकि आठ जून को लोक गायिका माया उपाध्याय, हेमा नेगी करासी, सौरभ मैठाणी और गजेंद्र राणा की प्रस्तुति देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।