Dhami government of Uttarakhand changed the names of schools after places, see list उत्तराखंड में जगहों के बाद बदले गए स्कूलों के नाम, देखें लिस्ट; धामी सरकार ने क्या वजह बताई?, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dhami government of Uttarakhand changed the names of schools after places, see list

उत्तराखंड में जगहों के बाद बदले गए स्कूलों के नाम, देखें लिस्ट; धामी सरकार ने क्या वजह बताई?

  • अब धामी सरकार ने स्कूलों के नाम बदलने का फैसला लिया है। सरकार ने इसके पीछे की वजह भी बताई। जगहों के नाम बदलने पर भारी विरोध भी हुआ था।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 13 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में जगहों के बाद बदले गए स्कूलों के नाम, देखें लिस्ट; धामी सरकार ने क्या वजह बताई?

उत्तराखंड में बीते दिनों राज्य की कई जगहों के नाम बदल दिए गए थे। इस पर विपक्ष काफी हमलावर भी हुआ था। अब धामी सरकार ने स्कूलों के नाम बदलने का फैसला लिया है। सरकार ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि यह निर्णय शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। नाम में ये बदलाव देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौडी गढ़वाल जैसी जगहों के स्कूलों में हुए हैं।

स्कूल बदलने की वजह

धामी सरकार द्वारा नाम बदलने का निर्णय राजकीय इंटर कॉलेज के लिए लिया है। जिन जगहों के स्कूलों के नाम बदले गए हैं, उनके नाम टिहरी गढ़वाल, चम्पावत, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल है। इन सभी कॉलेजों के नाम में अब तक किसी शहीद का नाम शामिल नहीं था। धामी सरकार ने शहीदों को सम्मान देने के उद्देश्य से इन कॉलेजों के नाम में बदलाव किए हैं।

स्कूलों के बदले गए नाम

1- राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल का नाम बदलकर शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल किया गया है।

2- राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौडा चम्पावत का नाम बदलकर शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा, चम्पावत, कर दिया गया है।

3- राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता), देहरादून का नाम बदलकर स्व० पंडित झांऊराम शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज हटाल, (चकराता) देहरादून कर दिया गया है।

4- राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल) पौडी गढ़वाल का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० शम्भू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर, (बीरोखाल) पौडी गढवाल कर दिया गया है।

सामने आई परंपरा की बात

आपको बता दें कि राज्य में स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखने का प्रावधान है। इसलिए धामी सरकार ने इसे ध्यान रखते हुए ये बदलाव किए हैं। हालांकि इसे अलग एंगल दिया जा रहा है। इन स्कूलों के नाम में केवल राजकीय इंटर कॉलेज और जगह का नाम शामिल था। अब इसमें किसी शहीद का नाम भी जोड़ दिया गया है। इस तरह कुल 4 राजकीय स्कूलों के नाम में ऐसे बदलाव सामने आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।