डीपीएस में मेधावियों को बांटी छात्रवृत्ति
हल्द्वानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 23.5 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की है। यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से दसवीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को...

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 23.5 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण किया है। यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से दसवीं के उन विद्यार्थियों को दी जा रही है, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना और उनकी उच्च शिक्षा को सशक्त बनाना है। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस पहल से छात्रों में प्रतियोगी भावना के साथ-साथ अकादमिक श्रेष्ठता की प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ छात्रों को समग्र विकास के लिए बेहतर अवसर देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।