कार सवार बदमाशों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
दुस्साहस: कोतवाली से पांच सौ मीटर दूरी पर प्रेम टॉकिज के पास सोमवार रात की

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। अज्ञात कार सवार बदमाशों ने सोमवार रात कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित भागने लगे तो कार से रॉड निकाल पैरों पर वार किया। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की आंख में चोट आई और हाथ की पसली टूट गई जबकि उसके साथी रिश्तेदार के दांत टूट गए। पीड़ित पक्ष कार्रवाई के लिए थाने आया तो आरोपी भी यहां पहुंच गए और एक लाख रुपये में समझौता का दबाव बनाने लगे। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है। मंगलवार को हल्दूचौड़ निवासी अर्जुन और प्रवीण अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे। अर्जुन के मुताबिक वह हल्द्वानी के एक कपड़ा कारोबारी की दुकान में काम करता है। वह अपनी बाइक से सोमवार रात दुकान से रिश्ते के भाई प्रवीण संग घर की ओर जा रहा था। जब वह प्रेम टॉकिज के पास पहुंचे तो कार सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोका और लाठी-डंडे लेकर बरस गए। तीन चार अज्ञात लोगों ने अर्जुन और प्रवीण को खूब पीटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।