स्थाई रोजगार और वेतन बढ़ोतरी के लिए गरजी भोजनमाताएं
हल्द्वानी में प्रगतिशील भोजनमाता संगठन ने स्थाई रोजगार और न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया। सैकड़ों भोजनमाताओं ने अपनी समस्याएं साझा कीं और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।...

हल्द्वानी संवाददाता। स्थाई रोजगार और न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर प्रगतिशील भोजनमाता संगठन के बैनर तले बुद्ध पार्क में जोरदार प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया गया। सभा में सैकड़ों भोजनमाताओं ने अपनी पीड़ा साझा की और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। संगठन की अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा कि हम बीस-बीस साल से स्कूलों में भोजन बना रहे हैं, लेकिन बच्चों की संख्या घटते ही हमें बेरोजगार कर दिया जाता है। यूनियन महामंत्री रजनी जोशी ने कहा कि भोजनमाताओं से चार-चार कर्मचारियों का काम लिया जाता है और मना करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।
कार्यकारिणी सदस्य हेमा तिवारी और विमला पवार ने भी बताया कि उन्हें घंटों स्कूल में रोका जाता है, बोनस और वेतन समय पर नहीं मिलता और काम का दबाव लगातार बढ़ रहा है। सभा में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की अध्यक्ष बिंदु गुप्ता ने कहा कि सिर्फ भोजनमाताएं ही नहीं, बल्कि आशा, आंगनबाड़ी और उपनल कर्मियों के साथ भी इसी तरह का शोषण हो रहा है। भोजनामाताओं ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है लेकिन इन महिलाओं को न्यूनतम वेतन तक नहीं देती, प्रदर्शन में परिवर्तनकारी छात्र संगठन के महासचिव महेश और क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के टीआर पांडे ने भी समर्थन दिया। उन्होंने कहा, भोजनमाताओं में कई विधवा, परित्यक्ता और एकल महिलाएं हैं जिन पर परिवार की जिम्मेदारी है। सरकार को तुरंत न्यूनतम वेतन और स्थाई रोजगार देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।