कमलुवागाजा में ट्यूबवेल खराब होने से पेयजल संकट बढ़ा
हल्द्वानी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की कमी से लोग परेशान हैं। खराब हो रहे ट्यूबवेलों के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। हाल ही में कमलुवागाजा में हरकपुर क्वीरा का ट्यूबवेल भी खराब...

हल्द्वानी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की कमी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में लगातार खराब हो रहे ट्यूबवेल से पानी का संकट ज्यादा बढ़ रहा है। अब कमलुवागाजा मे हरकपुर क्वीरा का ट्यूबवेल खराब हो गया है। इससे क्षेत्र में जरूरी पानी मिलना मुश्किल हो गया है। हल्द्वानी में लोगों को जरूरत भर का पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है। अधिकांश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गौला नदी से होने वाली आपूर्ति नहीं पहुंचती है। ऐसे में यहां के लोगों की निर्भरता ट्यूबवेल पर रहती है। लगातार ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक के ठीक होते ही दूसरा ट्यूबवेल खराब हो रहा है। कमलुवागाजा का ट्यूबवेल खराब होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पानी मिलना बंद हो गया। जल संस्थान के अवर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि खराब ट्यूबवेल सिंचाई विभाग का होने से उन्हें सूचना दी गई है। इसके ठीक होते ही आपूर्ति शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।