वाल्मीकि समाज के सरपंच का किया स्वागत
हल्द्वानी में रानीबाग स्थित बैंक्वेट हाल में राजेश वाल्मीकि का स्वागत किया गया। उन्होंने समाज को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कई प्रमुख नेताओं को सम्मानित किया गया और समाज...

हल्द्वानी, संवाददाता। रानीबाग स्थित बैंक्वेट हाल में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर वाल्मीकि समाज के नवनिर्वाचित सरपंच राजेश वाल्मीकि का स्वागत किया गया। राजेश वाल्मीकि ने कहा कि समाज को शिक्षा की दिशा में ले जाने के लिए काम करेंगे। यहां मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी, समीर आर्या को पगड़ी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज को दो हिस्सों में बांटने वालों की निंदा की गई। समारोह में चौधरी हरिओम, चौधरी विक्रम, चौधरी सुनील, चौधरी बबली, ललित वाल्मीकि सहित भवाली, किच्छा, कालाढूंगी, बाजपुर, काशीपुर के सरपंच मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।