व्यापारी बोले ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण दुकानों से ग्राहक हुए गायब
हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने ऑनलाइन मार्केटिंग के खिलाफ बैठक की। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेल दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। एसोसिएशन के...
हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को चंद्राचार्य चौक पर बैठक कर ऑनलाइन मार्केटिंग का विरोध किया। उन्होंने ऑनलाइन मार्केटिंग पर रोक लगाने की मांग की। बैठक में कहा गया कि ऑनलाइन मार्केटिंग के चलते डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेल दुकानदारों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित है। दुकानदारों के साथ ही उनमें काम करने वाले लोगों को भी आर्थिक दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। दुकानों से ग्राहक गायब हो रहे है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि लोगों को अपनी दुकान बेचने तक का फैसला लेना पड़ रहा है। व्यापारी सबसे अधिक टैक्स भी देता है फिर भी सरकार उसका शोषण कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।