अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन अपनी मांगो को लेकर आज करेंगे प्रदर्शन
हरिद्वार में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने लंबी लड़ाई के बावजूद शासन से अपनी मांगों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाया। शुक्रवार को उन्होंने डीएम को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और...

हरिद्वार, संवाददाता। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने कहा कि लंबे समय से संघर्ष करने के बावजूद भी उनकी मांगों को शासन स्तर पर गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। शुक्रवार को शिक्षक एसोसिएशन ने जिला अधिकारी को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। जिसमें (आज) शनिवार को जिला मुख्यालय में एक दिन का सांकेतिक प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 के बाद नए रोस्टर से अनेक समस्याएं सामने आ रही हैं। लेकिन उसका समाधान नहीं किया गया। यही नहीं विभागीय पदोन्नति वाले पदों में एससी-एसटी वर्गों का न्यूनतम प्रतिनिधित्व भी पूर्ण नहीं किया गया।
कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त सरकारी विद्यालयों में छात्रवृत्ति आवेदनों की जटिल प्रक्रिया के कारण छात्रवृत्ति आवेदनों में 70-80 प्रतिशत गिरावट आवेदन प्रक्रिया में आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।