ग्राम रोजगार सेवक ने खाया जहरीला पदार्थ
बहादराबाद में मनरेगा विभाग के ग्राम रोजगार सेवक सतेंद्र कुमार ने कार्यालय में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी...

बहादराबाद,संवाददाता। विकास खंड बहादराबाद कार्यालय स्थित मनरेगा विभाग में ग्राम रोजगार सेवक ने ब्लाक बहादराबाद में पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। शनिवार को मनरेगा विभाग में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत सतेंद्र कुमार सुबह 9 बजे ब्लाक बहादराबाद पहुंचा। कुछ देर बाद उसने जहर खा लिया। यह करते देख अन्य कर्मचारियों ने देख लिया। जिससे कार्यालय में हड़कप मच गया। आनन फानन में सतेंद्र को पास स्थित सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया।
चिकित्सकों ने उसकी हालत सामान्य पायी। जिससे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।