हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रानीपुर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ प्लॉट पर कब्जा करने के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। मनव्वर हसन ने शिकायत की कि गुलशनव्वर उर्फ बुल्ला ने उनकी भूमि पर जेसीबी से फाउंडेशन भरकर कब्जा...

प्लॉट की फाउंडेशन भरकर कब्जे की कोशिश करने के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में मनव्वर हसन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी दादुपुर गोविंदपुर ने बताया कि उनका और एडवोकेट अशद का गांव में ही प्लॉट है। जिस पर गुलशनव्वर उर्फ बुल्ला निवासी सलेमपुर महदूद जेसीबी से फाउंडेशन भरकर कब्जे की कोशिश कर रहा था। उसने रोकने की कोशिश की तो उसने दोनों से गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी। आरोप है कि गुलशन्नवर रानीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। वह लोगों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करता है। कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।