मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में किया गया छात्र कार्यकारिणी का चयन
काशीपुर के मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र कार्यकारिणी का चयन किया गया। आदित्य सारस्वत को हेड बॉय और प्रज्ञा नागर को हेड गर्ल नियुक्त किया गया। खेल कप्तान के रूप में साइश...

काशीपुर। मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र कार्यकारिणी का चयन किया गया। मंगलवार को आर्यनगर स्थित स्कूल में समारोह का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका शिल्पी गर्ग एवं प्रधानाचार्य डॉ. गौरव गर्ग ने किया। कक्षा 8 के आदित्य सारस्वत को हेड बॉय और प्रज्ञा नागर को हेड गर्ल नियुक्त किया गया। खेलकूद क्षेत्र के नेतृत्व के लिए खेल कप्तान (बॉय) के रूप में कक्षा 8 के साइश अरोरा और खेल कप्तान (गर्ल) के रूप में यशिका आर्य का चयन किया गया। सह पाठ्यक्रम प्रभारी के रूप में रिद्धि चौहान, अनुशासन प्रभारी के रूप में नीरज मीना और प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी के रूप में शिव शर्मा को नियुक्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।