‘मजदूर दिवस पर अवकाश घोषित करे सरकार
काशीपुर में हिन्द मजदूर सभा ने मजदूर दिवस पर केंद्र सरकार से अवकाश की मांग की है। सभा के अध्यक्ष ने बताया कि काशीपुर चीनी मिल 2013 से बंद है और मजदूरों पर 42 करोड़ रुपये बकाया हैं। 75 मजदूर बीमारी और...

काशीपुर। हिन्द मजदूर सभा ने मजदूर दिवस पर केंद्र सरकार से अवकाश घोषित करने की मांग की है। सभा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश विद्यार्थी भैया ने कहा कि काशीपुर चीनी मिल 16 नवंबर 2013 से सील पड़ी है। मजदूरों का आज भी चीनी मिल पर 42 करोड़ रुपये बकाया है। 75 मजदूर कर्मचारी भूख तथा बीमारी से दुनिया छोड़कर जा चुके हैं। मगर किसी पार्टी या नेता ने उनकी सुध नहीं ली। कहा कि लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा व नगर निगम आदि में मजदूरों के प्रतिनिधि होने चाहिए। कहा कि आज मजदूरों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। भारत सरकार तथा राज्य सरकार उपरोक्त संस्थाओं में अपनी पार्टी के सदस्यों को मनोनीत करती है।
उन्होंने मजदूर संगठनों के व्यक्तियों की भी उपरोक्त संगठनों में मनोनीत किये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।