Teachers Demand Withdrawal of Online Attendance Orders in Kashi Pur शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को किया जाए निरस्त, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTeachers Demand Withdrawal of Online Attendance Orders in Kashi Pur

शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को किया जाए निरस्त

काशीपुर। एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन हाजिरी

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 5 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को किया जाए निरस्त

काशीपुर। एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। सोमवार को जिलाअध्यक्ष हरिओम सिंह के आवास पर हुई शिक्षकों की बैठक में ऑनलाइन उपस्थिति के लिए विभाग से दिए गए आदेशों का विरोध किया गया। जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि विभाग का शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की ईमानदारी व सत्यनिष्ठा पर विश्वास न करना बड़े खेद का विषय है। इससे यह प्रतीत होता है कि शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों के ही शिक्षकों पर विश्वास नहीं किया जा रहा है।

ऑनलाइन उपस्थित से शिक्षकों पर अनेक तरह के प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। जबकि संस्थाध्यक्ष के हररोज सभी शिक्षकों की उपस्थित प्रमाणित करके भेजी जा रही है। उसके बावजूद भी शिफ्ट चैट के माध्यम से लोकेशन शेयर करके उपस्थित मांगी जा रही है, जिसका संगठन विरोध करता है। इस संबंध में एक ज्ञापन बीइओ डीके साहू के माध्यम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को भेजा गया, जिसमें उन्होंने शिक्षा विभाग के आदेश को तुगलकी फरमान बताकर निरस्त करने की मांग की। यहां संगठन के मंत्री राजेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, ब्लॉक मंत्री राजू गौतम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।