न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता
कोटद्वार बार एसोसिएशन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर रोष व्यक्त किया है। हमले के विरोधस्वरूप गुरूवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रह

कोटद्वार बार एसोसिएशन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर रोष व्यक्त किया है। हमले के विरोधस्वरूप गुरुवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे और उन्होंने सिमलचौड़ स्थित कोर्ट परिसर में एकत्रित होकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आतंकियों की कायराना हरकत पर पूरे देश में रोष पनप रहा है। यह हमला देश की छवि धूमिल करने की नापाक हरकत है। अब निर्णायक समय आ गया है जब केंद्र सरकार को आतंकवादियों पर हमला कर उनके ठिकानों को पूर्ण रूप से नष्ट कर देना चाहिए। मौके पर हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पंत, प्रवेश रावत, रश्मि चंदोला जोशी, इंद्रेश भाटिया, अविरल पंत और सुनील डोबरियाल सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।