एमकेवीएन ग्रुप आफ स्कूल्स में बैसाखी पर्व पर कार्यक्रम
एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप के कण्वघाटी, देवी रोड़ व दुर्गापुरी स्थित विद्यालयों में रविवार को बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कि

एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप के कण्वघाटी, देवी रोड व दुर्गापुरी स्थित विद्यालयों में रविवार को बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में बच्चों को बैसाखी का महत्व समझाने के लिए विंग वाइज बैसाखी सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डांस, पारम्परिक पंजाबी पोशाक तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं प्राइमरी वर्ग में नन्हें-नन्हें बच्चो द्वारा सोलो डान्स प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी में भी बच्चों ने भांगड़ा और गिद्दा जैसे पंजाबी पारंपरिक नृत्यों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल देवी रोड़ में भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहाँ विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मौके पर बच्चों को बैशाखी पर्व के महत्व की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, विपिन जदली, प्रधानाचार्य कविता रावत और रेखा नेगी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।