छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक किया
एकेश्वर ब्लाक के पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में मतदाता जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने मतदान में भागीदारी को प्रोत्साहित किया। छात्रों को अपने आस-पड़ोस में पांच लोगों को...

एकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में शुक्रवार को आयोजित मतदाता जागरूकता गोष्ठी में छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और निर्वाचन साक्षरता क्लब की पहल पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा एन एस एस गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के बहुआयामी स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करके शत -प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न जनजागरुकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इसके लिए एक वार्षिक कैलेन्डर तैयार किया गया है।
प्रत्येक माह के लिए एक थीम निर्धारित की गयी है। मई माह की थीम 'माई वर्क माई च्वाइस , माई वोट माई वॉइस ' निर्धारित की गई है। मौके पर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए विद्यालय की निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रत्येक छात्र - छात्रा को अपने घर -परिवार , पास - पड़ोस और गांव में पाँच लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करके उनसे अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करवाने की जिम्मेदारी दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।