Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsChaitra Navratri Celebrated with Sundarkand Recitation at Maa Pashan Devi Temple Nainital
मां पाषाण देवी मंदिर में सुंदरकांड पाठ आयोजित
नैनीताल में मां पाषाण देवी मंदिर में मंगलवार को चैत्र नवरात्रि की एकादशी पर सुंदरकांड पाठ किया गया। पूजा में गणेश, पाषाणेश्वरी और रामचंद्र की पूजा के बाद सुंदरकांड पाठ शुरू हुआ। शाम को पंच आरती और मां...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 8 April 2025 06:03 PM

नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में मंगलवार को चैत्र नवरात्रि की एकादशी के मौके पर सुंदरकांड पाठ किया गया। पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि सुबह 10 बजे गणेश पूजन, पाषाणेश्वरी पूजन और रामचंद्र पूजन के बाद दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड पाठ शुरू किया गया। शाम 4 बजे पंच आरती की गई। जबकि, सात बजे मां पाषाण देवी की भव्य पंच आरती की गई। इस दौरान विनोद तिवारी, अमित, नवीन तिवारी, गौरव जोशी, प्रमोद सुयाल, राजेश मिश्रा, मोहित सुयाल, आयुष भंडारी, मंजू, शोभा, दीपा, भगवती, कमला, मोनिका, कविता, विनीता, कृतिका, मनिका, मृत्युंजय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।