कैंची धाम में मॉक ड्रिल, दो ढेर किए तीन दबोचे
भवाली, संवाददाता। नैनीताल पुलिस की ओर से शनिवार को कैंची धाम क्षेत्र में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर एस

भवाली, संवाददाता। नैनीताल पुलिस की ओर से शनिवार को कैंची धाम क्षेत्र में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसडीआरएफ, अग्निशमन, पुलिस की मुस्तैदी जांची गई। ड्रिल में त्वरित कार्रवाई के तौर पर दो आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि तीन को पकड़ लिया गया। अचानक पांच आतंकियों के मिलने की सूचना से पुलिस टीमें एक्शन मोड में आ गईं। लगातार नजर बनाकर कार्रवाई की गई। पाकिस्तान भारत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मॉक ड्रिल की गई। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद साह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल की गई।
एटीएस, क्यूआर टीम, फायर, एसडीआरएफ ने इसमें हिस्सा लिया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व अभ्यास किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।