Nainital Polytechnic Organizes Workshop on Drug De-addiction for Students तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाव को हुई कार्यशाला , Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Polytechnic Organizes Workshop on Drug De-addiction for Students

तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाव को हुई कार्यशाला

नैनीताल के राजकीय पॉलिटेक्निक में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और छात्रों को नशामुक्त जीवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 2 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाव को हुई कार्यशाला

नैनीताल, संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इस उन्हें तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशामुक्त जीवन अपनाने को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रधानाचार्य एकेएस गौड़ के संबोधन से हुआ। एनटीसीपी सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र कठायत ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की और छात्रों को स्वस्थ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा ने आयुष्मान योजना सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। अंत में छात्रों और शिक्षकों ने नशामुक्त समाज के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस मौके पर आरएसकेएस प्रोग्राम ऑफिसर हेम जलाल, सुभाष पांडेय, संस्था के एएस बिष्ट, शांतनु वर्मा, नरेन्द्र सिंह, सुमित किमोठी, शालिनी, कमल पंत रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।