मेधावी छात्रा प्रेरणा को चार पदक मिले
फोटो नैनीताल। डीएसबी परिसर के कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ललित तिवारी ने शुक्रवार को छात्रा प्रेरणा पांडे को चार मेडल और प्रमाण पत्र प्रदा

नैनीताल। डीएसबी परिसर के कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ललित तिवारी ने शुक्रवार को छात्रा प्रेरणा पांडे को चार मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रेरणा पांडे भीमताल की रहने वाली हैं और बीते साल उन्होंने एमएससी बायो टेक्नोलॉजी में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए थे। वर्तमान में वे आईआईएम जम्मू से एमबीए कर रही हैं। प्रेरणा को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीताराम जिंदल गोल्ड मेडल, कोठारी एकता शिक्षा श्री पुरस्कार, वाइस चांसलर गोल्ड मेडल और सीएन राव फाउंडेशन इनसेंटिव गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। प्रेरणा की उपलब्धि पर पर प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. गगन होती, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. विजय कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दीं l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।