शिक्षकों के लिए मंडल स्तर पर तबादले का मौका
प्रक्रिया - नालापानी देहरादून में आज होगी शिक्षकों की काउंसिलिंग - पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को मिलेगा मौका नैनीताल। गढ़वाल से कुमाऊं मं

नैनीताल। गढ़वाल से कुमाऊं मंडल में स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे एलटी ग्रेड शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मंडल परिवर्तन के तहत पात्र शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। आज गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी देहरादून में उनकी काउंसिलिंग होगी। इसके बाद चयनित शिक्षकों को उनके नए विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में केवल वे शिक्षक शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने कम से कम पांच वर्ष की सेवा पूरी कर ली है। शिक्षा विभाग की ओर जारी सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जहां से शिक्षक अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं। विभाग का कहना है कि प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाएगा, जिससे योग्य शिक्षकों को उनकी वरीयता के अनुसार स्थानांतरण मिल सके। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं एडी बलोदी ने बताया कि स्थानांतरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जा रहा है। 30 जनवरी को देहरादून में होने वाली काउंसिलिंग में शिक्षकों की वरीयता और रिक्त पदों के आधार पर विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा। मंडल परिवर्तन से उन शिक्षकों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा, जो वर्षों से अपने गृह जनपद से दूर सेवा दे रहे हैं। इससे न केवल उनका पारिवारिक जीवन संतुलित होगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
कोट
शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पारदर्शी प्रणाली के तहत योग्य शिक्षकों को उनकी प्राथमिकता के अनुसार स्थानांतरण का अवसर दिया जाएगा।
- एडी बलोदी, अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।