ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
तहसील सतपुली के सतपुली-नौगांवखाल- एकेश्वर मोटर मार्ग पर पर बडोली के निकट कोटद्वार से आ रहा सरकारी सस्ता गल्ला राशन का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया । उपराजस्व निरीक्षक डबल...

तहसील सतपुली के सतपुली-नौगांवखाल- एकेश्वर मोटर मार्ग पर पर बडोली के निकट कोटद्वार से आ रहा सरकारी सस्ता गल्ला राशन का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया। उपराजस्व निरीक्षक डबल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे कोटद्वार से नौगांवखाल जा रहा सरकारी राशन का ट्रक अनियंत्रित होकर बडोली के निकट 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया। जिससे ट्रक चालक रवि थापा पुत्र खेम बहादुर ( 26) निवासी गिवाई स्रोत कोटद्वार घायल हो गया। घायल को 108 के माध्यम से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार कर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।