बैंकिंग योजनाओं की दी जानकारी
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने पाबौ ब्लाक में ग्राहक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को बैंक की योजनाओं, सेवाओं और डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरूक करना था। बैंक अधिकारियों ने...

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा पाबौ ब्लाक के ब्लॉक कार्यालय परिसर में ग्राहक संपर्क कार्यक्रम (आउटरीच प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं के प्रति जागरूक करना व वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में बैंक अफसरों द्वारा बैंक की प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन योजना, मुद्रा ऋण योजना इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही डिजिटल बैंकिंग सेवाओं मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम सुविधा, नेट बैंकिंग, बैंक मित्र और ग्राहक सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली और उनके लाभों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र से जुड़े सफल कृषक विपिन पंत ने अपनी सफलता की प्रेरणादायक कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने बैंक से ऋण प्राप्त कर आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाया और अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि की।
क्षेत्रीय प्रबंधक पीके गोयल ने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने, डिजिटल सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। भविष्य में भी बैंक इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धूम सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा. केके मिश्रा, उत्तराखंड ग्रामीण, शाखा प्रबंधक ओमकार दत्ता आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।