पिथौरागढ़ में बनेंगे टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्वाइंट
:::::::::::पत्रकार वार्ता:::::::::::::::: :::::::::::पत्रकार वार्ता:::::::::::::::: - पिथौरागढ़ दिल्ली विमान सेवा का किराया घटाकर दी बड़ी राहत

पिथौरागढ़। नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल ने कहा कि नगर में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्वाइंट बनाए जाएंगे। कहा कि नगर में सनराईज व सनसेट के साथ पंचाचूली व्यू प्वाइंट भी बनाएंगे। उन्होंने बताया कि कामाख्या में सन राईज व चंडाक में सन सेट प्वाइंट बनाया जाएगा। इसके साथ ही हिमालय दर्शन को पंचाचूली व्यू प्वाइंट भी विकसित किया जाएगा। शनिवार को उन्होंने यहां पत्रकार वार्ता की। कहा कि प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से सीमांत जनपद के लोगों के लिए विमान सेवा आसान हुई है। उन्होंने दिल्ली पिथौरागढ़ के बीच यात्री विमान का किराया 7 हजार से घटाकर 5 हजार करने को बड़ी राहत बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।