Students Celebrate Admission Festivals with Enthusiasm in Pithoragarh Schools प्रवेशोत्सव:स्कूल पहुंचे नए बच्चे भव्य स्वागत से गदगद, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsStudents Celebrate Admission Festivals with Enthusiasm in Pithoragarh Schools

प्रवेशोत्सव:स्कूल पहुंचे नए बच्चे भव्य स्वागत से गदगद

पिथौरागढ़। सीमांत के सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं स्वागत सत्कार से गदगद हैं। जगह-जगह विद्यालयों में हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 22 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
प्रवेशोत्सव:स्कूल पहुंचे नए बच्चे भव्य स्वागत से गदगद

पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत के सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं स्वागत सत्कार से गदगद हैं। जगह-जगह विद्यालयों में हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों को जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। उनके स्वागत में विद्यालय में विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी तैयार किए गए। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल में बीते रोज प्रवेशोत्सव कार्यक्रम उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद अनिल जोशी हनुमान व विशिष्ठ अतिथि एससीईआरटी के भूपेंद्र पंत ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने शिक्षा विभाग की प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। बाद में उन्होंने नए प्रवेश लेने वाले छात्राओं का फूलों की माला पहनाकर विद्यालय में स्वागत किया। छात्राओं ने लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य हंसा धामी, प्रवक्ता शहजादी गौसिया ने बताया कि विशेष भोज के तहत बच्चों को आलू के गुटके, खीर, बिस्किट, नमकीन, मिठाई आदि बनाकर परोसा गया। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। साथ गणवेश भी बांटे गए। यहां खंड शिक्षाधिकारी जेएस ज्याला, पीटीए अध्यक्ष गंगा लुंठी, एसएमसी अध्यक्ष रेखा मेहता, निवर्तमान सभासद किशन खड़ायत सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

मंडप स्कूल में स्वागत देख खुशी से झूम बच्चे

पिथौरागढ़। नगर के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल मंडप में नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत हुआ। एससीईआरटी देहरादून की संयुक्त टीम ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान टीम के भुवनेश्वर प्रसाद पंत ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के साथ संवाद कर उन्हें विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों के बारे में बताया। यहां प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र पांडेय, भुवन चंद्र पांडेय, संगीता भैसोड़ा, रमेश चंद्र जोशी, राकेश पुरी, त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन रमेश चंद्र जोशी ने किया।

गोरंगचोड़ स्कूल में बच्चों को खिलाई मिठाई

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से लगे उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोरंगचोड़ में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत प्रशासक दीपिका बोहरा ने किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की। कहा कि वर्षो से विद्यालय बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य कर रहा है। बाद में बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। यहां माला सौन, रमेश खत्री आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।