The women cutting the grass in Badoli once again showed gully बडोली में घास काट रही महिलाओं को फिर दिखा गुलदार , Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsThe women cutting the grass in Badoli once again showed gully

बडोली में घास काट रही महिलाओं को फिर दिखा गुलदार

चंडाक क्षेत्र के बडोली में गुलदार दिखाई देने से घास काट रही महिलाओं में हडकंप मच गया। महिलाओं ने शोर मचाकर गुलदार को भगाया। घटना की जानकारी मिलने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 26 Oct 2020 05:13 PM
share Share
Follow Us on
बडोली में घास काट रही महिलाओं को फिर दिखा गुलदार

चंडाक क्षेत्र के बडोली में गुलदार दिखाई देने से घास काट रही महिलाओं में हडकंप मच गया। महिलाओं ने शोर मचाकर गुलदार को भगाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घंटों क्षेत्र में खोजबीन करती रही, लेकिन गुलदार नहीं दिखा। वहीं ढूंगा के बिलड़ा में महिला को घायल करने के बाद गुलदार की सक्रियता बढ़ी है। क्षेत्र में गुलदार के पंजें के निशान मिले हैं। गुलदार के न पकड़े जाने से क्षेत्र में दहशत है।

सोमवार को बडोली गांव में घास काट रही महिलाओं को गुलदार दिखाई दिया। समूह में होने के कारण वे गुलदार को भगाने में कामयाब हुई। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि सूचना पर टीम मौके पर गई। इस दौरान आसपास क्षेत्र में खोजबीन भी की गई, लेकिन गुलदार का कोई सुराग नहीं लगा। लंबा क्षेत्र होने के कारण गुलदार को खोजना वन विभाग के लिए मुसीबत बन गया है। एक स्थान पर गुलदार दिखाई देने की सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंच रही है। लेकिन कुछ देर बाद ही गुलदार दूसरे क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। टीम देर रात तक पपदेऊ व चंडाक क्षेत्रों के जंगल की खाक छान रही है। लेकिन अब तक गुलदार विभाग की पहुंच से दूर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।