Demand to Develop IDPL Plant in Rishikesh as Semiconductor Hub आईडीपीएल को सेमीकंडक्टर प्लांट बनाया जाए, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsDemand to Develop IDPL Plant in Rishikesh as Semiconductor Hub

आईडीपीएल को सेमीकंडक्टर प्लांट बनाया जाए

भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने आईडीपीएल प्लांट ऋषिकेश को सेमीकंडक्टर के रूप में विकसित करने की मांग की है। उन्होंने हरिद्वार सांसद के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को ज्ञापन सौंपा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 15 April 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
आईडीपीएल को सेमीकंडक्टर प्लांट बनाया जाए

भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने आईडीपीएल प्लांट ऋषिकेश को सेमीकंडक्टर के रूप में विकसित करने की मांग उठाई है। इसके लिए उन्होंने हरिद्वार सांसद के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की मांग पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल ऋषिकेश प्लांट बांद कर दिया गया है। वर्तमान में यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। प्लांट की 103 एकड़ भूमि को छोड़कर शेष लगभग 730 एकड़ भूमि पर उत्तराखंड वन विभाग द्वारा कब्जा लेने का कार्य गतिमान है। जिस भूमि पर कनवेंशन सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है। प्लांट की 103 एकड़ की भूमि पर प्लांट के लिए आवश्यक सभी इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। इस प्लांट को सेमीकंडक्टर के रूम में विकसित किया जाए, जिससे स्थानीय निवासियों सहित संपूर्ण उत्तराखंड के निवासियों को रोजगार मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।