JP Nadda Inaugurates New Health Facilities at AIIMS Rishikesh for Underprivileged एम्स में शुरू हुई पैक्स स्कैन की सुविधा, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsJP Nadda Inaugurates New Health Facilities at AIIMS Rishikesh for Underprivileged

एम्स में शुरू हुई पैक्स स्कैन की सुविधा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश में नई स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। इनमें पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स) और आयुष विभाग का एकीकृत चिकित्सा विभाग शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 15 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
एम्स में शुरू हुई पैक्स स्कैन की सुविधा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में कई नई स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन कर इन स्वास्थ्य सुविधाओं को गरीबों के हित में बताया। नई सुविधाओं में पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स) और आयुष विभाग में एकीकृत चिकित्सा विभाग शामिल हैं। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नड्डा ने एम्स ऋषिकेश में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। इनमें रेडियोलाजी में काम आने वाली पिक्चर आर्चिविंग एण्ड काम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स) मशीन, आयुष में इन्टिग्रेटेड मेडिसिन और उन्नत बाल चिकित्सा सुविधा के अन्तर्गत सेन्टर फार एडवांस्ड पीडियाट्रिक सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं।

पिक्चर आर्चिविंग एण्ड काम्युनिकेशन सिस्टम

रेडियोलाजी विभाग में काम आने वाली चित्र संग्रहण और संचार प्रणाली (पैक्स) एक ऐसी इमेजिंग तकनीक है जिससे डिजिटल छवियों और संबंधित डेटा को सुरक्षित रूप से संग्रहित और प्रसारित किया जाता है। यह प्रणाली चिकित्सा छवियों को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करती है और उन्हें विभिन्न स्थानों पर डिजिटल रूप से पहुंचाती है। पैक्स का उपयोग एक्सरे, सीटी स्कैन और एमआरआई और अन्य इमेजिंग तकनीकों से प्राप्त छवियों को प्रबन्धित करने में किया जाता है। यह मशीन ट्राॅमा सेन्टर में स्थापित की गयी है। केन्द्रीय मंत्री द्वारा मंगलवार को एम्स में यह सुविधा भी शुरू की गयी।

इन्टिग्रेटेड मेडिसिन (आयुष विभाग)

आयुष विभाग में यह रोगी-केंद्रित देखभाल आयुष प्रणालियों को पारंपरिक चिकित्सा के साथ एकीकृत करेगा। एक की स्थान पर यह समग्र स्वास्थ्य का द्योतक है। इसमें एकीकृत चिकित्सा विभागों की स्थापना, एकीकृत ओपीडी का संचालन, एकीकृत आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन, आयुष पेशेवरों और चिकित्सकों को प्रशिक्षित करना, टेली आयुष सेवाएं और योगा हाॅल की सुविधाएं मिलेंगी। एम्स ऋषिकेश में यह एकीकृत चिकित्सा विभाग नैदानिक अभ्यास, आउटरीच, शिक्षा और अनुसंधान को मिलाकर अपने व्यापक मॉडल के साथ एकीकृत स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय नेतृत्व और वैश्विक मान्यता के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा।

सेन्टर फॉर एडवांस्ड पिडियाट्रिक

केन्द्रीय मंत्री ने मंगलवार को ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से स्थापित 42 बेड वाले सेन्टर फार एडवांस्ड पिडियाट्रिक (सीएपी) पिडियाट्रिक आईसीयू का भी उद्घाटन किया। इस सेन्टर में एक महीने से अधिक और 14 वर्ष तक की उम्र के उन सभी बच्चों का इलाज किया जाता है जो गंभीर किस्म की बीमारी से ग्रसित होते हैं। इसमें जनरल वार्ड, पीडियाट्रिक आईसीयू और एचडीयू सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं। बाल रोगियों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से संस्थान में यह स्वास्थ्य सुविधा विकसित की गयी है। इस केन्द्र को ट्रामा सेन्टर के निकट स्थापित किया गया है। नड्डा और मुख्यमंत्री धामी ने आयुष भवन में आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योगा कक्ष का भी उद्घाटन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।