त्रिवेणीघाट पर साधु का शव मिला
त्रिवेणीघाट पर शनिवार सुबह एक साधु का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास जारी किए हैं। शव को 72 घंटे के लिए एम्स की मोर्चरी में रखा गया है।...

त्रिवेणीघाट पर शनिवार सुबह एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घाट पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबा के शव को कब्जे में लिया। आसपास पूछताछ में बाबा की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव का पंचनामा भरते हुए पुलिस ने फिलहाल शिनाख्त होने तक उसे 72 घंटे के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवाया है। चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर बाबा की पहचान के प्रयास जारी हैं। आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी इस बाबत सूचित किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु के कारण स्पष्ट होंगे। अभी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।