Retired Pensioners Organization Demands Resolution of Golden Card Issues गोल्डन कार्ड की खामियां दूर करे शासन, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRetired Pensioners Organization Demands Resolution of Golden Card Issues

गोल्डन कार्ड की खामियां दूर करे शासन

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला ने सरकार से गोल्डन कार्ड की खामियों को जल्द दूर करने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 10 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
गोल्डन कार्ड की खामियां दूर करे शासन

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला ने सरकार से गोल्डन कार्ड की खामियां जल्द दूर करने की मांग की है। संगठन ने चेताया कि उनकी समस्याओं का निदान न किया गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। गुरुवार को संगठन के मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि संगठन हमेशा सेवानिवृत्त पेंशनरों के हितों के लिए संघर्षरत है। कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने की शासन से मांग की। संगठन सचिव भगवती प्रसाद उनियाल ने कहा कि संगठन पेंशनर्स की हर समस्या समाधान के लिए हमेशा तत्पर है। आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल ने संगठन की एकता व विस्तार पर विशेष जोर दिया। बैठक में नये सदस्यों वीरेंद्र मोहन सजवाण,अलखनारावण दूबे,ज्योति प्रसाद कुकरेती,राजेश चमोली एवं विभोरकुमार भट्ट का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। बैठक में शीला रतूड़ी, उमा, प्रेमवती पांडेय, उमा सेमवाल, खुशहाल सिंह राणा, हृदयराम सेमवाल, गोपाल दत्त खण्डूडी, जयपाल सिह नेगी, विजेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, सत्येंद्र सिंह रावत, विशालमणि पैन्यूली, कृष्ण कुमार वर्मा, शिवदयाल उनियाल, सुन्दर लाल चमोली, भास्करा नन्द पैन्यूली, भोलासिह बिष्ट, मोहनसिंह रावत, भगवान सिंह सुरियाल, जनार्दन प्रसाद उनियाल, देवेन्द्र दत्त जोशी, कैलाश चन्द्र पैन्यूली, श्रीओम शर्मा, दिवसपति पैन्यूली, प्रेमसिंह चौहान, संग्राम सिंह राणा, पूर्ण सिंह चौहान, शंकरदत्त पैन्यूली, एलपी रतूड़ी, शान्ति प्रसाद उनियाल, पीडी डिमरी, अरविंद सिंह तोमर, पूर्णानंद बहुगुणा, गोरा सिंह पोखरियाल,रामेश्वर दयाल बेदी,चन्दन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।