विधायक बेहड़ ने 20 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी 20 लाख रुपये की विधायक निधि से निर्मित कराये गए विकास कार्यो का लोकार्पण किया। गुरुवार को बेहड़ ने ग्राम धाधा फार्म में
किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी 20 लाख रुपये की विधायक निधि से निर्मित कराये गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। गुरुवार को बेहड़ ने ग्राम धाधा फार्म में 2.15 रुपये की लागत से ब्रह्मदेव मंदिर कार्य, रुद्रपुर सानी में 1.97 लाख रुपये से नाली का निर्माण, माता फार्म में 5 लाख रुपये की लागत से टिनशेड, मत्स्य कॉलोनी में 5 लाख रुपये की लागत से बाउंड्री व लोहे के गेट का कार्य, 1.20 लाख रुपये की लागत से ग्राम नजीमाबाद मंदिर का सौंदर्यीकरण और धौराडाम दीवान झाला में 5 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। बेहड़ ने दीवान झाला में डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। स्थानीय लोगों ने विधायक बेहड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां राजेश प्रताप सिंह, बलवंत मानिक्या, बलदेव सिंह, मेजर सिंह, सुरजीत सिंह, भजन सिंह, रघुनाथ, तुलसी देवी, जसबीर, मुन्नी बेगम, बाज सिंह, राजेश कुमार, भगवान दास, हरि सिंह, संदीप कुमार, इंद्रदेव, मेहर सिंह, उत्तम आचार्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।