Investigations Reveal Teacher Delays and Low Student Count at Safipur Primary School समय से स्कूल नहीं पहुंचने पर शिक्षकों को नोटिस, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsInvestigations Reveal Teacher Delays and Low Student Count at Safipur Primary School

समय से स्कूल नहीं पहुंचने पर शिक्षकों को नोटिस

रुड़की, संवाददाता। समय से स्कूल नहीं पहुंचने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षिकाओं को नोटिस जारी किया है। साथ ही देरी से पहुंचने का स्पष्टीकरण मांगा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 17 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
समय से स्कूल नहीं पहुंचने पर शिक्षकों को नोटिस

नगर के पास सफीपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में चार शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद हैं। अक्सर अभिभावकों की शिकायत रहती थी कि स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाएं देरी से पहुंचते हैं। इसके अलावा शिकायत ये भी है कि यहां पर छात्रों की संख्या कम है, जबकि संख्या अधिक दिखाई गई है। शिकायत के आधार पर सीईओ ने मामले की जांच करवाई। जांच में पाया कि गुरुवार को आठ बजे तक केवल एक ही शिक्षिका पहुंची थी। जबकि पूरे साढ़े सात बजे तक सभी बच्चे पहुंच गए थे। शिक्षकों के नहीं पहुंचने से बच्चे गेट पर खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंचे। इसे लापरवाही मानते हुए सीईओ केके गुप्ता ने शिक्षिकाओं को नोटिस भेजा है। साथ ही देरी से पहुंचने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा स्कूल में छात्र संख्या को लेकर भी रिकॉर्ड तलब किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य स्कूलों में भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।