लापता बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई
रुड़की। दो दिन से लापता बेटे की पीड़ित पिता ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई है।
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 10 May 2025 03:14 PM

दो दिन से लापता बेटे की पीड़ित पिता ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निवासी मुकेश मनचंद्रा ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र नमन चंद्रा 8 मई को घर से टयूशन पढ़ने के लिए गया था। शाम तक घर पर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। कोचिंग सेंटर से पता चला कि वह टयूशन नहीं पहुंचा था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।