पेंटिंग बनाकर बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
शेफील्ड स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित पेंटिंग बनाकर बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
क्षेत्र के शेफील्ड स्कूल रुड़की में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्रों ने पेंटिंग व अन्य माध्यमों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल में पौधरोपण किया। शेफील्ड स्कूल रुड़की में विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्रों ने पेंटिंग बनाई। छात्रों ने नाट्क के माध्यम से भी पृथ्वी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। साथ ही धरती बचाओ, जीवन बचाओ का संदेश दिया। छात्रों ने पेड़ की आकृति बनाकर पेड़ों को न काटने की अपील की। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण कर पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संकल्प भी लिया। स्कूल के चेयरमैन डॉ राहुल विश्नोई ने छात्रों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया। वहीं जल संरक्षण और प्रदूषण न फैलाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के निदेशक डीके शर्मा व प्रधानाचार्य डॉ रूचि रावत ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर डीके शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ रुचि रावत, पूजा प्रधान, मोनिका त्यागी शालिनी, रुचि, प्रियंका, प्राची, जसमोर, इरहा, अमृत, यशवी, अलीना, अराध्या, शज़ैन, लक्ष्मी, अथर्व, अनुराधा अंश, हर्षिका, अदिति, पीहू, आरवी, अलीना, सोहा, आरोही, माधव आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।